इलाहाबाद से मीरजापुर रोड दोनों जिले के सीमा मध्य की ओर जाने वाले लोगों को डा0 अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा भोजन वितरण कराया गया

डाक्टर अंबेडकर राष्टीय एकता मंच भारत वर्ष के 26 राज्यो व उत्तर प्रदेश के 65 जिलो मे कार्य कर रहा एक गैर राजनैतिक संगठन है डाक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवन नाथ पासवान द्वारा कोरोना नामक महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा निर्देशित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हए मास्क लगाकर सावधानी के साथ भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थान ग्राम पंचायत - रन्नोपट्टी पोस्ट - जिगना जिला - मीरजापुर में किया गया । भोजन वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गरीबों मज्लमो .लाचारो व जरूरत मंद लोगों को डाक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा भोजन वितरण किया गया । आयोजन को सफल बनाने में सुभाष पासी सन्तोष कुमार पाल, विशाल पाल, सुमित केशरी, अमन राज पासी उर्फ राहुल पासी, शभम राज पासी. विकाश पाल, विवेक पासी रंजीत पासी, मान पासा आदि ने सराहनीय सहयोग दिया ।