दिल्ली में 20 हजार से अधिक घर क्वारंटाइन, सख्त निगरानी के आदेश

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोइमवार रात तक यहां 87 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) अनिल बैजल ने कहा है कि दिल्ली में हजार से अधिक घरों को क्वारंटाइन घोषित किया गया है। उन्होंने पुलिस से इन घरों की सख्त निगरानी और उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई करने को कहा है। एलजी ने कोरोना वायरस को लेकर ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए भोजन वितरण केंद्रों की संख्या बढाई जाएगी। बैजल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्य सचिव विजय COVID-19 DO NOT VISIT HOME UNDER QUARANTINE from 13.3.4.2019-32 कमार देव और पलिस कमिशनर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और कोविड-19 को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की। एलजी ने कहा, 'सोशल डिस्टेंसिंग को ठीक से लागू करने के लिए भोजन वितरण केंद्रों की संख्या मौजूदा 500 से बढ़ाकर 2500 करने का फैसला किया गया है। होम क्वारंटाइन की सख्ती से निगरानी हो रही है। होम क्वारंटाइन के लिए 20 हजार से अधिक घरों की पहचान की गई है।%एक अन्य ट्वीट में एलजी ने कहा कि भोजन वितरण केंद्रों को बढ़ाने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कुछ केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के टूटने की जानकारी मिल रही थी। एलजी ने पुलिस और प्रशासन को सख्ती की सलाह देते हुए कहा, %पुलिस और प्रशासन के लिए मेरी सलाह है कि सोशल डिस्टेंसिंग और होम क्वारंटाइन की सख्त निगरानी की जाए। किसी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाए और इसे प्रचारित किया जाए। उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि की भी सलाह दी है। क्वारंटाइन का मतलब घर में रहते हुए दूसरे लोगों से अलगथलग रहना। क्वारंटाइन उन घरों को किया जाता है जिनके सदस्य किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए होते हैं। ऐसे लोगों को 14 दिनों तक घर के भीतर ही रहना होता है। इस बीच यदि उनमें कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तो उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा जाता है।